करतारपुर में स्थित पवित्र गुरुद्वारा श्रीदरबारसाहब जहाँ श्री गुरुनानकदेव जी ने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे और जिसका हर कदम ना केवल सिख समाज, अपितु संपूर्ण भारतीय समाज के लिए पवित्र है, को पंजाब के डेरा बाबा नानकसाहब से जोड़ने वाले ‘करतारपुर कॉरिडोर’ का उद्घाटन एक ऐसी महत्वपूर्ण घटना है, जिसे भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन सभी का अभिनंदन करता है, जिन्होंने इस दीर्घकाल से प्रतिक्षित स्वपन को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संघ इस पावन एवं अविस्मरणीय अवसर पर प्रसन्नतापूर्वक भागीदारी करते हुए समस्त समाज को बधाई देता है।