समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए लगभग 15 लाख स्वयंसेवकों को सक्रिय करेगा संघ – अरुण कुमार

समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए लगभग 15 लाख स्वयंसेवकों को सक्रिय करेगा संघ – अरुण कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि गत समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वयंसेवकों का सर्वेक्षण (समय की उपलब्धता व रुचि- क्षमता आदि) किया था, इसमें 30 वर्ष से अधिक आयु के 15 लाख स्वयंसेवकों से चर्चा हुई थी. ये सभी स्वयंसेवक समाज में सकारात्मक परिवर्तन तथा समाज की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए सक्रिय भूमिका अदा करें, इस पर प्रतिनिधि सभा में विशेष चर्चा होने वाली है.

#RSSABPS2020

http://rss.org/hindi//Encyc/2020/3/13/ABPS2020-press-briefing-by-arun-kumar.html

One Comment on “समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए लगभग 15 लाख स्वयंसेवकों को सक्रिय करेगा संघ – अरुण कुमार”

  1. अंततः धारा 370 जम्मू कश्मीर और लद्दाख से हट ही गई जिसका सारा श्रेय आदरणीय अरूण जी को जाता है जिन्होंने अथाह व सार्थक परिश्रम स्टडी सेंटर दिल्ली में स्थापित कर स्थिति को स्पष्ट साक्ष्य के साथ देश के समक्ष प्रस्तुत किया, मुझे गर्व है उनकी इस उपलब्धि पर।
    आदरणीय अरुण जी को मेरा सादर प्रणाम।
    वन्देमातरम
    Vijay Soni Advocate
    Durg Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *