12 आतंकी सिमी के दोषी करार, न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई

जयपुर. मंगलवार को जयपुर की एक अदालत ने सिमी के 12 सदस्यों को आतंकी करार दिया तथा उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने एक आरोपी को बरी कर दिया. अदालत ने आजीवन कारावास की सजा के साथ ही प्रत्येक पर 1.5 लाख का जुर्माना भी लगाया है. ये सभी इंजीनियरिंग के छात्र थे और इन पर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम करने का आरोप था. सभी आरोपियों को ATS और SOG ने 2014 में गिरफ्तार किया था. आतंकी करार दिए आरोपियों में 6 सीकर के, 3 जोधपुर के, एक-एक जयपुर और पाली और एक बिहार के गया का रहने वाला है. जिस आरोपी को बरी किया गया है, वह जोधपुर का रहने वाला है.

दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर राजस्थान में ATS और SOG की टीमों ने 2014 में जयपुर, सीकर और दूसरे जिलों से 13 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था. इन पर आरोप था कि ये प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े हैं और राजस्थान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

ATS ने दावा किया था कि सिमी के स्लीपर सेल को एक्टिव करने के लिए जयपुर से गिरफ्तार मारुफ के रिश्तेदार उमर ने इंटरनेट के माध्यम से संपर्क कर इन युवकों को संगठन से जोड़ा था. इसके बाद ये एक्टिव होकर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गए. ये किसी साजिश को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही ATS और SOG ने आरोपियों को धर दबोचा था. मामले में पिछले सात साल से कोर्ट में ट्रायल चल रहा था. मामले में अभियोजन पक्ष ने 178 गवाह और 506 डॉक्यूमेंट्री एविडेंस कोर्ट में प्रस्तुत किए.

आतंकी फर्जी दस्तावेजों से सिम खरीदने, जिहाद के नाम पर फंड जुटाने, आतंकियों को शरण देने और बम विस्फोट के लिए रेकी करने जैसे मामलों में दोषी पाए गए हैं. ATS ने इनके पास से लैपटॉप, फोन, पेन ड्राइव, किताबें, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया था. दिल्ली ATS की सूचना पर राजस्थान ATS ने 28 मार्च, 2014 को इस मामले में FIR दर्ज की थी.

आतंकी

  1. मोहम्मद अम्मार यासर पुत्र मोहम्मद फिरोज खान, उम्र 22 साल, निवासी काजी मोहल्ला शेरघाटी, गया (बिहार)
  1. मोहम्मद सज्जाद पुत्र इकबाल चौहान (32), अन्जुम स्कूल के पास, मोहल्ला कुरैशीयान, सीकर
  2. मोहम्मद आकिब पुत्र अशफाक भाटी (22), मोहल्ला जमीदारान वार्ड 13, सीकर
  3. मोहम्मद उमर पुत्र डॉ. मोहम्मद इलियास (18), जमीदारान वार्ड 2, सीकर
  4. अब्दुल वाहिद गौरी पुत्र मोहम्मद रफीक (26), मोहल्ला कुरैशियान, वार्ड 31, सीकर
  5. मोहम्मद वकार पुत्र अब्दुल सत्तार (22), मोहल्ला रोशनगंज, वार्ड 13, सीकर
  6. अब्दुल माजिद उर्फ अद्दास पुत्र असरार अहमद (21), मोहल्ला जमीदारान वार्ड 12, सीकर
  7. मोहम्मद मारुफ पुत्र फारुक इंजीनियर, डी 105, संजय नगर, झोटवाड़ा, जयपुर
  8. वकार अजहर पुत्र मोहम्मद तस्लीम रजा, 20 पुराना चूड़ीघरों का मोहल्ला, पाली
  9. बरकत अली पुत्र लियाकत अली (28), मकान नं 8, हाजी स्ट्रीट, शान्तिप्रिय नगर, जोधपुर
  10. मोहम्मद साकिब अंसारी पुत्र मोहम्मद असलम (25), ए 45, बरकतुल्ला कॉलोनी, जोधपुर
  11. अशरफ अली खान पुत्र साबिर अली (40), 653, लायकान मोहल्ला, जोधपुर

Input – Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *