श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा – गृह संपर्क अभियान छत्तीसगढ़

01 जनवरी से 15 जनवरी

रायपुर ।

एक प्रेस वार्ता में आज श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान छत्तीसगढ़ आज अयोध्या से पूजित अक्षत छत्तीसगढ़ के सभी 34 जिलो में वितरित किया गया । आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत होगा ।

छत्तीसगढ़ के 19700 से अधिक गाँव में संपर्क कर कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है

पूरे छत्तीसगढ़ में १ से १५ जनवरी तक घर घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा छत्तीसगढ़ में 35 लाख परिवार तक संपर्क किया जाएगा – सभी को पूजित अक्षत प्रदान किया जाएगा व राम मंदिर का निमंत्रण व राम मंदिर अयोध्या का लेमिनेटेड चित्र दिया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ का पूरा हिंदू समाज 22 जनवरी को पूर्वाहन 11 से अपरान्ह 1 बजे तक अपने ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी मैं स्थित किसी भी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करेंगे

। आगे बताया कि नीधि समर्पण अभियान के समय 33 लाख परिवार तक पहुंच कर नीधि एकत्रित किये थे जिसमें 16 हजार 500 गांवों तक पहुंचे थे।

बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखें जायेंगे। शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण भी किया जायेगा।

सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती- पूजा किया जायेगा ।

श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र की 108 बार सामूहिक किया जायेगा । हनुमान चालीसा, सुंदरकांड्, रामर्शी स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ कर किया जायेगा। मंदिरों को अच्छे से सजाया जा किया जायेगा।

पूरा हिंदू समाज अपने अपने घर को अच्छे से सजायेंगे, जैसे तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट करेंगे

। अपने क्षेत्र के सभी हिन्दू घरों में भगवा पताका लगा लगायेगे हैं।हिंदू समाज भंडारे का आयोजन भी करेंगे

सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिये दीपक जलायें, दीपमालिका सजायें, दीपोत्सव मनायें।

आगे बताया कि हर घर में राम विराजमान करवाना है । गांव-गांव अयोध्या बनाना है। पूर्व तैयारी अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन प्रभात फेरी करके समाज में वातावरण बनायेंगे

प्रत्येक मंदिर समिति, पुजारी के साथ बैठकर 22 की तैयारी में अधिक से अधिक समाज जन को सहभागिता सुनिश्चित करेंगे कार्यक्रम में सभी जाति, मत, पंथ से लोग जुड़े। यह कार्यक्रम संपूर्ण हिन्दू समाज का है यह संदेश भी जाना चाहिये । कार्यक्रम में माती- बहिन, बालक-युवा, किसान-कर्मचारी-व्यापारी, अबाल वृद्ध सभी को जोड़ना है। यह कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता स्थापित हो यह अपेक्षित है। यह कार्यक्रम हिन्दू समाज में कार्यक्रम नहीं अपितु संपूर्ण हिन्दू समाज का कार्यक्रम बनेगा पूरा छत्तीसगढ़ भगवामय बनेगा
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से राष्ट्र मंदिर का निर्माण होगा ।

घनश्याम चौधरी
प्रांत सह मंत्री
विश्व हिंदू परिषद
9826123695

About विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़

View all posts by विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़ →

Leave a Reply

Your email address will not be published.