राष्ट्र सेविका समिती – मणिपुर घटना पे गंभीर चिंता व्यक्त की

विभिन्न स्थानो पर हो रही महिलाओं की प्रताडना , उनके उपर हो रहे जघन्य अत्याचार, हिंसा तथा बढते हुए अपराधों के प्रती राष्ट्र सेविका समिती की नागपूर मे चल रही अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा के आज दूसरे दिन गंभीर चिंता व्यक्त की गई | इस विषय पर चर्चा करते हुए कार्ययोजना बनायी गई |
पूर्वोत्तर राज्य मणिपूर मे महिलाओं पर किये गए हमले और उन पर हुए अमानवीय दुराचार की घटना की कडी निंदा की गई एवं उन पीडित महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार ,पोलीस एवं जांच एजन्सीयों से, सभी अपराधीयों को कठोरतम दंड दिया जाने का निवेदन किया गया| रिलीफ कॅम्पो मे रह रहे मणिपूर के बंधू भगिनीयोंके कष्टों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्र सेविका समिती इस दुःख की घडी मे अपने कार्यकर्ताओंके माध्यम से तन मन से उनका साथ देकर राहत कार्य मे जुटी हैं |
पुनश्च मणिपूर जैसी घटना न घटे इसलिये सम्पूर्ण समाज को जागृत एवं कटिबद्ध करने की दिशा में कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हो ऐसा आवाहन प्रमुख कार्यवाहीका सीता गायत्रीजी ने किया
आज के ही दिन परिवार प्रबोधन तथा समान नागरी संहिता पर भी विस्तृत चर्चा की गई |

About विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़

View all posts by विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *