“कौन जीता संघ जीता” – खेल महोत्सव २०२३

“कौन जीता संघ जीता” इस भाव से संपन्न हुआ संघ का खेल महोत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2023, रविवार को खेल महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। संघ के द्वारा रायपुर शहर की भौगोलिक संरचना को 14 नगरों में बाटा गया हैं, इन सभी 14 नगरों से खेल महोत्सव में भाग लेने स्वयंसेवक सरस्वती शिशु मंदिर, रोहिणीपुरम , डी.डी. नगर में सुबह 08.00 बजे से पहुंचे। इन 14 नगरों में से 740 खिलाडियों ने खेल महोत्सव में भाग लिया। खेल महोत्सव में भारत के परंपरागत खेलों को महत्ता देकर खिलाया जाता हैं. इस वर्ष छह खेल खिलाए गए जोकि बॉल पास, मंडल खो, कबड्डी, लक्ष्य भेद, कुर्सी दौड़ और चम्मच दौड़ यह क्रमशः रहे.

खेल खेलने की आयु अनुसार तीन श्रेणियाँ बनाई थी जोकि बाल, तरुण और प्रौढ़ हैं। प्रत्येक श्रेणी के लिए 2 खेल थे जिसमें बालों के लिए बॉल पास एवं मंडल खो, तरुणों के लिए कबड्डी एवं लक्ष्य भेद, और प्रौढ़ों के लिए कुर्सी दौड़ एवं चम्मच दौड़ यह खेल निर्धारित किए गए थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र सुबह 08.30 बजे हुआ जिसमें हैण्ड बॉल के नेशनल कोच श्री कृष्णा किरण जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें और सह प्रांत प्रचारक श्री नारायण नामदेव जी का प्रमुख उद्बोधन कर खेल महोत्सव चालू प्रारम्भ हुआ. परेड करते हुए होने निर्धारित स्थानों पर सारें नगरों से आए खिलाडी पहुचें और फिर खेल चालू किए गए. कबड्डी के खेल को मैट बिछाकर आधुनिक स्तर पर खेला गया और सुरक्षा की दृष्टी से उचित चिकित्सा व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराई गई.

परिणाम की दृष्टी से दो श्रेणियाँ विजेता और उपविजेता रहे. मंडल खो में दीनदयाल नगर की टीम विजेता रही और बंजारी नगर की टीम उपविजेता रही,
बॉल पास में विवेकानंद नगर की टीम विजेता रही और कृषक नगर की टीम उपविजेता रही,
कबड्डी में कृषक नगर की टीम विजेता रही और विवेकानंद नगर की टीम उपविजेता रही,
लक्ष्य भेद में शंकर नगर की टीम विजेता रही और सावरकर नगर की टीम उपविजेता रही.

संघ में हार-जीत की भावना से खेल नहीं खेलाए जाते, यहाँ प्रमुख उद्देश्य हैं सामूहिक एकता, चिंतन और प्रदर्शन से ऐक्यबोध का भाव जागरण करना। इसलिए संघ में कभी किसी खेल में किसी को ‘हारा’ हुआ नहीं माना जाता। इसमें विजयी जो भी नगर हैं उन्होंने अंत में उद्घोष लगाते हुए कहाँ की “कौन जीता, संघ जीता”. इस भावना से ही किसी में भी एक दूसरे के लिए वैमनस्य या द्वेष नहीं रह जाता और एक स्पोर्ट्समेन स्पिरिट के साथ सभी एक दूसरे के जीत को अपनी ही जीत मानते। में खेल महोत्सव को नित्य शाखा में चलने वाले खेलों को बड़े स्तर पर आयोजित कर स्वयंसेवकों और समाज को पारम्परिक खेलों के प्रति जागृत और प्रोत्साहित करना उद्देश्य होता हैं.

इस बार खेल महोत्सव 2 चरणों में हुए 20 अगस्त 2023 को सारे 14 नगरों में नगर स्तरीय खेल महोत्सव हुए जिनमे हुए विजयी प्रतिभागियों आज दिनांक 27 अगस्त 2023 के मुख खेल महोत्सव में भेजा गया। कार्यक्रम में प्रांत प्रचार प्रमुख संजय तिवारी एवं विभाग कार्यवाह संजय दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समापन सत्र में प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख विश्वास जलताडे जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ और पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ.

About विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़

View all posts by विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *