पूज्य मुनिश्री तरूणसागर जी महाराज को विनम्र श्रद्धांजलि

पूज्य मुनिश्री तरूणसागर जी महाराज को विनम्र श्रद्धांजलि

युगद्रष्टा, क्रांतिकारी राष्ट्रसंत पूज्य मुनिश्री तरूणसागर जी महाराज का समाधि सल्लेखना पूर्वक देवलोकगमन हम सबके लिए अतीव वेदनादायक है। उनका अचानक अति अल्पायु में हम सब के बीच में से जाना पूरे देश, धर्म व समाज के लिए विशेषकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए अपूरणीय क्षति है।

उनके प्रसिद्ध प्रवचन ‘कड़वे बोल’ पूरे समाज को युगानुकूल दिशा देने वाले बोल होते थे। उनका दृष्टिकोण समन्वयवादी व व्यवहार सबको साथ लेकर चलने का था, जो सबके लिए सदैव मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत रहेगा।

इस असहनीय वियोग को सहने का धैर्य व उनके दिखाये सन्मार्ग पर सदैव हम चल सकें, इसके लिए प्रभु से प्रार्थना है। उनकी पवित्र स्मृति में हमारी विनम्र श्रद्धांजलि।

मोहन भागवत
सरसंघचालक

सुरेश (भय्याजी) जोशी
सरकार्यवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *