आज दिनांक 10 जनवरी 2024 सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर में भगवान महावीर स्वामी (2550 वर्ष) निर्वाण महोत्सव समिति रायगढ़ (छ. ग.) के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी (2550 वर्ष) निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में रायगढ़ विभाग के विद्यालयों के दस हजार से अधिक छात्र छात्राओं के मध्य भगवान महावीर स्वामी जी के जीवन पर परीक्षा का आयोजन कराया गया, उक्त परीक्षा का शीर्षक ‘वर्तमान में वर्धमान’ था। समिति के द्वारा सभी विद्यालयों के परीक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्व पाठ्यक्रम उपलब्ध कराकर तदोपरांत निश्चित समयांतराल के पश्चात परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थियों को महावीर स्वामी जी छायाचित्र की दिनदर्शिका (कैलेंडर) भेट स्वरूप दिया गया। उक्त परीक्षा में प्रत्येक विद्यालयों के शीर्ष 3 स्थान प्राप्त किए परीक्षार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं शीर्ष 10 स्थान प्राप्त किए परीक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जैन समाज से परम वंदनीय साध्वी मुक्ति प्रिय जी महाराज साहेब की शिष्या प. पू. मांगल्यप्रिया श्रीजी महाराज साहेब, प. पू. चैत्यास्तव प्रिया श्री जी महाराज साहेब, प. पू. ललितांज्ञ प्रिय श्री जी महाराज साहेब, प. पू. मनोदर्शिता जी महाराज साहेब, जैन समाज के गणमान्य सदस्य, श्री नारायण नामदेव सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं समिति के संयोजक श्री मुकेश जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शाह जी भारतीय जैन संगठना की रायगढ़ इकाई में महिला शाखा प्रमुख की उपस्तिथि रही। सभी अतिथियों ने आशीर्वचन के साथ छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना से कार्यक्रम का मंगल समापन किया।