आज बस्तर के सुदूर अंचल में स्थित पखांजुर में बांग्लादेश में हुई हिंसा, अराजकता के विरोध में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।
निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी द्वारा पूरे पखांजुर को बंद किया गया है। जिसमें वहां के व्यवसायी वर्ग ने भी व्यापकरूप से समर्थन दिया है। पूरे पखांजुर को बंद रखा गया है। भव्य रैली, बड़ा प्रदर्शन ! कार्यक्रम स्थल में 30 हजार से अधिक जनसंख्या होने का अनुमान लगाया जा रहा है। परलकोट क्षेत्र के 133 गांव के बंगाली भाषी व विशाल जनसमुदाय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे है। बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू समुदाय के लोगों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे है….