राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता(NSPC) 2024 में 7 लाख से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता

शिक्षा मंत्रालयf और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा समर्थित पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत राष्ट्रीय स्कूल पर्यावरण प्रतियोगिता का परिणाम 30 अगस्त को एक आभासी कार्यक्रम में किया गया। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से छात्रों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से आयोजित की गई ।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इस अभियान में 7,91,173 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
इस अभियान के अंतर्गत 107 देशों के साथ-साथ भारत के 11 क्षेत्र और 46 प्रांतों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। देश के 681 जिलों में यह अभियान चलाया गया, जिससे इसकी भौगोलिक पहुंच और भी प्रभावशाली हो गई । इस अभियान में 45022 संस्थानों के प्रतिभागियों ने सक्रिय भूमिका निभाई , जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता और सक्रियता में काफी वृद्धि देखी जा सकती है। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निदेशक श्री अमित दत्ता मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए और पर्यावरण पर सबको साथ लेकर काम करने की बात कही. डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन( दिल्ली सरकार) श्री अशोक त्यागी भी उपस्थित रहे,उन्होंने दिल्ली के हर स्कुल में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाने की बात कही..भारत स्काउट एंड गाइड की निदेशिका दर्शना जी ने कहा की ऐसे काम के लिए स्काउट एंड गाईड सदा आगे रही है और आगे भी साथ मिलकर समाज को जागरूक करने का काम करेंगे. विद्या भारती उत्तर क्षेत्र सह संगठन मंत्री श्री बालकृष्ण जी के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य जी ने NSPC टीम को बधाई दी एवं सह संयोजक राकेश जैन का पाथेय सभी को प्राप्त हुआ..NSPC24 के संयोजक डॉ प्रशांत भल्ला ने स्वागत भाषण में सबका आभार जताया. पर्यावरण संरक्षण गतिविधि शिक्षण संस्थान प्रमुख डॉ अनिल कुमार ने बताया कि NSPC के माध्यम से विद्यार्थियों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम पैदा करना है तथा समाज को जागरूक करना है.प्रतियोगिता का परिणाम की घोषणा डॉ नीलू जैन गुप्ता ने किया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओं की सहभागिता पूरे देश से रही।

About विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़

View all posts by विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *