संत गहिरा गुरु जी के नाम पर साहित्य प्रसार एवं वस्तु भंडार केंद्र का शुभारंभ हुआ

रायगढ़।
आज दिनांक 05.01.2025,रविवार को सावित्री नगर कोतरा रोड स्थित समर्पण सेवा समिति के कार्यालय
“समर्पण कुंज” में संत गहिरा गुरु जी के नाम से वस्तु भंडार एवं साहित्य प्रसार केंद्र का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम/पूजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यक्षेत्र सेवा प्रमुख श्री ओम प्रकाश सिसोदिया जी, छत्तीसगढ़ प्रांत सेवा प्रमुख श्री तुलसीदास ,रायगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक डॉ. राजकुमार भारद्वाज , विभाग कार्यवाह भयभंजन बेहरा,विभाग प्रचार प्रमुख संतोष आदित्य एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण की गरिमामय उपस्थिति रही। युक्त केंद्र में संघ साहित्य ,राष्ट्र विचारक साहित्य, हिंदू साहित्य, धर्म साहित्य आदि आम जनमानस के लिए उपलब्ध रहेंगे।इसके अतिरिक्त वस्तु भंडार में संघ गतिविधियों से जुड़े वस्तु/सामग्री गणवेश, दंड,घोष इत्यादि भी विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।

About विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़

View all posts by विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *