बंजारा कुंभ, महाराष्ट्र _ banjarakumbh

जलगांव के गोद्री क्षेत्र में अखिल भारतीय हिंदू गोर बंजारा एवं लबाना समाज के भव्य कुंभ का आयोजन 25 जनवरी से लेकर 30 जनवरी, 2023 तक किया जा रहा है, जो बंजारा समाज के सनातनी अस्तित्व को प्रतिलक्षित करता है।

इस अभूतपूर्व आयोजन में संपूर्ण भारत से हजारों की संख्या में संत समाज की भी उपस्थिति रहने वाली है।

जिनमें प्रमुख संत इस प्रकार हैं।

पूज्य गुरुशरणानंद जी महाराज
पूज्य अखिलेश्वरानंद जी महाराज
पूज्य बाबा हरनाम सिंह जी दमदमी टंकसाल
पूज्य साध्वी ऋतुंभरा दीदी मां
पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज
मा. विनायक रावजी देशपांडे विश्व हिंदू परिषद
पूज्य भास्कर गिरी जी महाराज
पूज्य गुरु माऊली अण्णा साहेब मोरे महाराज
पूज्य संत मोरारी बापू
पूज्य नवोत्तमस्वामी जी महाराज
पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी जनार्दनहरी जी
पूज्य महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद जी
पूज्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज
पूज्य जितेंद्रनाथ जी महाराज देवनाथ मठ
माननीय भैयाजी जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
माननीय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
पूज्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य जी महाराज
पूज्य बाबा रामदेव जी
पूज्य श्री श्री रविशंकर जी
पूज्य योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
माननीय एकनाथजी शिंदे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शासन
माननीय देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र शासन
पूज्य जगद्गुरु श्री शंकराचार्य जी द्वारका पीठाधीश्वर

उपरोक्त सभी संतों का 25 से 30 दिनांक तक रोजाना अलग-अलग सत्रों में आशीर्वाद प्राप्त होगा मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

बंजारा कुंभ की समस्त व्यवस्था लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, और इस महाकुंभ में दस लाख श्रद्धालुओं के आने के लिए सात नगरों का निर्माण किया जा रहा है। 500 एकड़ क्षेत्र में यह निर्माण किया गया है जिसमें ढाई सौ एकड़ के क्षेत्र में 6 डोम निर्मित किए गए हैं। साधु संतों के निवास हेतु 90 कुटिया निर्मित की जा रही है मुख्य समारोह जिस डोम/पंडाल में होना है उसमें लगभग 50000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी अन्य 6 डोम/पंडाल में भी बैठे लोगों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा । महाराष्ट्र शासन ने इस आयोजन में 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। कुंभ के स्थल के पास चार हेलीपैड निर्मित किए हैं। इसी प्रकार प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था हेतु 7 भोजन शालाओं का निर्माण किया है और इन भोजन शालाओं में 24 घंटे भोजन की व्यवस्था रहेगी। जो भक्त जब आएगा तब उसे भोजन प्रसादी की व्यवस्था उपलब्ध होगी।

आयुर्वेद चिकित्सा के विशेषज्ञ और गौसेवक धोंडीराम बाबा का एक मंदिर निर्मित किया गया है। साथ ही इसी स्थान पर गुरु नानक देव के सबसे बड़े सुपुत्र परम पूज्य आचार्य श्री चंद्रबाबा की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

इस बंजारा कुंभ के आयोजन के माध्यम से मुख्यधारा से कटे हुए हिंदु समाज के प्रमुख अंग बंजारा और लबाना समुदाय को संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, तथा इनकी समाज में सहभागिता बढ़ेगी।

मेरी संस्कृति….मेरा देश….मेरा अभिमान 🚩
अखिल भारतीय हिंदू गोर बंजारा व लबाना – नायकडा समाज कुंभ के अधिकृत सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म

नीचे दी गई लिंक पर जाकर अनिवार्य रूप से लाइक कीजिए आपका एक लाइक इस भव्य आयोजन की सफलता में एक आहुति के समान होगा इस समाज के पुराने गौरव को लौटाने में आपका भी इसमें एक छोटा सा योगदान होगा इसलिए लाइक एवं फॉलो अवश्य कीजिए।

StopBanjaraConversion

banjarakumbh

YOUTUBE
https://youtube.com/@banjarakumbh

FACEBOOK
https://www.facebook.com/banjarakumbh

TWITTER
https://twitter.com/banjarakumbh

INSTAGRAM
https://www.instagram.com/banjarakumbh/

About विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़

View all posts by विश्व संवाद केंद्र छत्तीसगढ़ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *